नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब शुरू की।

कोविड-19 के परीक्षण के लिए लॉन्च मोबाइल लैब को देश के आंतरिक और दुर्गम भागों में तैनात किया जाएगा। मोबाइल लैब में प्रतिदिन 25 RT-PCR टेस्ट, 300 ELISA टेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा सीजीएचएस दरों के अनुसार टीबी और एचआईवी के लिए भी टेस्ट किए जा सकते हैं।

मोबाइल लैब की शुरुआत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, “हमने कोविड-19 टेस्टिंग की लड़ाई 1 फरवरी से एक लैब से शुरू किया था। आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं। इन 953 में से लगभग 699 सरकारी लैब हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे इंनोवेशन विकसित किए गए हैं।”