नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 97 और लोगों की मौत भी हुई है।

एक्टिव मरीज़ों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा
ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले देश में मिले हैं। ये लगातार छठा दिन भी है जब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी के साथ भारत में अब कुल केसों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1,57,853 हो चुकी है।

22,19, 68, 271 सैंपलों की टेस्टिंग
इस बीच ICMR के अनुसार देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें 5 लाख 37 हजार 764 टेस्ट रविवार को किए गए।