नई दिल्ली: भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण का विश्वेषण डेटा जारी कर दिया है। जिसमें पता चला है कि वैक्सीन कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत ज्यादा सुरक्षा देती है और कोरोना के खिलाफ ओवरऑल 77.8 प्रतिशत प्रभावी है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सिन की प्रभावशीलता का अंतिम विश्लेषण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने बताया कि कोवैक्सीन कोविड-19 के लक्षणों वाले गंभीर मामलों पर 93.4 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि 130 मामलों के मूल्यांकन के जरिए पाया गया कि वैक्सीन 77.8 प्रतिशत असरदार है। इसमें से 24 मामलों को वैक्सीन और 106 को प्लेसबो समूह में शामिल किया गया था। एसिम्टोमैटिक कोरोना मरीजों पर ये 63.6 प्रतिशत कारग साबित हुई।

रिपोर्ट में बताया गया कि कोवैक्सीन 60 साल से ऊपर वाले लोगों पर 67.8 प्रतिशत और 60 साल से नीचे के लोगों पर 79.4 प्रतिशत प्रभावी है। हालांकि तीसरे चरण के ट्रायल के वक्त लगभग 99 वॉलंटियर्स में गंभीर साइड इफेक्टस भी देखे गए।