टीम इंस्टेंटखबर
भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन की कीमत घटा दी है. कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपये की जगह 225 रुपये करने का फैसला किया है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को वैक्सीन की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये की जगह 225 रुपये करने का फैसला किया है.

उधर, भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन की कीमत घटा दी है. कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सिन की कीमत 1200 रुपये की जगह 225 रुपये करने का फैसला किया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से कहा कि प्रशासन एहतियाती खुराक कोविड-19 रोधी उसी टीके की देगा, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था और इसके लिए निजी टीकाकरण केंद्र अधिकतम 150 रुपये का सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) ले सकते हैं.

इससे पहले शुक्रवार को केंद्र ने घोषणा की थी कि कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगी. वहीं दूसरी खुराक लिए नौ महीने की अवधि पूरी करने वाले 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह बताया कि एहतियाती खुराक के लिए कोई नया पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि पहले ही सभी लाभार्थी ‘कोविन’ साइट पर पंजीकृत हैं. भूषण ने कहा, ‘वे टीके की लागत से अधिक टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में प्रति खुराक अधिकतम 150 रुपये ले सकते हैं।

एहतियाती खुराक के लिए उसी टीका का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहली और दूसरी खुराक के लिए इस्तेमाल किया गया था.’ भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, अग्रिम मोर्चों के कर्मी और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकारण समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक ले सकते हैं.