नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है| आज देश में कोरोना के नए केस मिलने का नया रिकॉर्ड बना और देर रात तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक 32 हज़ार से ज़्यादा कोविड मरीज़ मिले हैं । covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 970169 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 6,13,735 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 24,929 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार (15 जुलाई) को 31,516 नए केस मिले हैं वहीँ 614 लोगों की मौत हुई है|

Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर सात हजार से अधिक आए हैं। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7975 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 275640 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 233 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,928 हो चुका है।

Tamilnadu: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,51820 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2167 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 2432 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 35451 पर पहुंच गया है।

Delhi: राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1647 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 116993 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 41 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,487 तक पहुंच गया।

Gujrat: गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 44648 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 925 नए मामले सामने आए। राज्य में 10 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,080 मरीजों की जान जा चुकी है।

Uttar Pradesh: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1659 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 41383 पर पहुंच गया है। अब तक 1012 लोगों की मौत भी हो चुकी है।