Instantख़बर ब्यूरो
लखनऊ: यूपी में रविवार को कोरोना के 4687 नए केस दर्ज किए गए। वहीँ पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना से 45 लोगों की मौत हुई।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 47890 सक्रिय मामले हैं, 72650 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2069 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 122609 केस दर्ज किए गए हैं।

वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 पर बेहतर तरीके से नियंत्रण हासिल करने के लिए पहले से रणनीति बनाने की हिदायत देते हुए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बिस्तरों की संख्या दोगुनी करने को कहा। मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक मे अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अग्रिम रणनीति बनाकर कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।