मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। 24 घंटे में राज्य के अंदर 11,141 नए मामले सामने आएं हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22,19,727 हो गई है, वहीं 38 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

52,478 लोगों की मौत
रविवार को जारी आकड़े के अनुसार, राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 52,478 पहुंच गया है। वहीं अब तक 20,68,044 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में 97,983 एक्टिव मामले हैं।

औरंगाबाद में नाईट कर्फ्यू
औरंगाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “11 मार्च से 4 अप्रैल तक बढ़ते कोरोना मामलों के बीच संभाजीनगर (औरंगाबाद) में रात प्रतिबंध (9 बजे- सुबह 6 बजे) सप्ताहांत पर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस अवधि के दौरान स्कूल, कॉलेज, मैरिज हॉल बंद रहेंगे।”