नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है, हालत यह हो गयी है कि चीन जहाँ से इस महामारी की शुरुआत हुई कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत ने उसे भी पीछे छोड़ दिया और विश्व तालिका में नंबर 11 के स्थान पर पहुँच गया है| भारत में संक्रमितों की संख्या 85,766 हो गई है जबकि चीन में अब तक 82,933 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। covid19india.org के मुताबिक, देश में 2,753 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 52,763 है। जबकि 30,245 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3718 मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 1576 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 29100 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 1068 लोगों की मौत। मुंबई में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल कोरोना के मामले 17512 हो गए हैं, अब तक 655 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,895 हो गई है। जिनमें 5,254 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3518 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 123 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 425 नए केस सामने आए हैं और आठ लोगों की मतो हो गई।

तमिलानाडु में कोरोना के 434 नए केस सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 10,108 हो चुके हैं। अब तक 71 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 2461 हो चुके हैं, अब तक 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गुजरात मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 340 नए केस सामने आए हैं और 20 लोगो की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 9,932 हो गए हैं और अब तक 606 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झारखंड में आज कोरोना के 6 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 211 हो गए हैं।

हरियाणा में कोरोना के 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। कुल 854 मामले अब तक सामने आए हैं। कुल 13 लोगों की अब तक मौतः हो गई। मध्यप्रदेश में 169 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई। अब तक 4595 मामले सामने आए हैं और 239 लोग जान गंवा चुके हैं।