राज्यसभा सचिवालय के डायेक्टर पॉजिटिव, पत्नी-बच्चे भी संक्रमित

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड-19 ने अब राज्यसभा सचिवालय में भी दस्तक दे दी हैं। सचिवालय में कार्यरत एक डायरेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

डायेक्टर का दफ्तर पार्लियामेंट हाउस एनेक्स की पहली मंजिल पर है। उन्होंने 28 मई को भी एक अहम बैठक की थी। राज्यसभा सचिवालय में यह पहला मामला है जबकि संसद में दूसरा। उनके दफ्तर को सील कर दिया गया है और पार्लियामेंट हाउस के सभी वॉशरूम, कॉरिडोर, वीआईपी गेट, स्टाफ गेट, रूम और लिफ्ट तक को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है ।

अधिकारी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उनके पर्सनल स्टाफ को भी सावधानी रखने के लिए कहा गया है कि अपने स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें और सावधानी बरतें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अधिकारियों के बीच इस संदेश को शेयर करें, जिससे संपर्क में आए लोगों को पता चल सके।