नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन के एसीपी फंक्शन करन सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसीपी राष्ट्रपति भवन के ऑफिस में कार्यरत हैं और यह ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है. करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं. राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन का अहम रोल होता है.

एसीपी करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.यह जानकारी एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से जारी की है।

मालूम हो कि पिछले महीने राष्ट्रपति भवन परिसर में एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी और परिसर में रहने वाले 115 परिवारों को ऐहतियात के तौर पर पृथकवास में रखा गया था।

बता दें कि रायसीना हिल्स से साउथ एवेन्यू तक फैले करीब 330 एकड़ क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर क्षेत्र में करीब 1000 परिवारों का आवास है जो भवन के 340 कमरों, अशोक हॉल, दरबार हॉल सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का रखराव करते हैं और विभिन्न कार्यो से जुड़े हुए हैं