नई दिल्ली: यूपी में कोरोना महामारी की दहशत मची हुई है, आम जनों को छोड़िये अब ख़ास भी सुरक्षित नहीं हैं. जी हाँ कोरोना ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी धावा बोल दिया है. मुख्यमंत्री ने खुद जानकारी दी है कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद उन्होंने खुद को ‘आइसोलेट’ करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं.’

राज्य में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई.