नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकोप इतनी तेज़ी से बढ़ रहा ही कि उसकी चपेट में तमाम एहतियातों के बावजूद आईपीएल भी आ गया है. आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह खबर आईपीएल के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इससे पहले केकेआर के नितीश राणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

अक्षर पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ेगा। वैसे दिल्ली का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होना है। आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होने जा रही है लेकिन उससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कल ही आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई थी.

इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण मौजूदा आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में खेले गए 97 मैचों में स्पिन गेंदबाज पटेल ने 80 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 918 रन भी बनाए हुए हैं।