कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अब उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना एक ट्वीट के जरिए दी.

ट्वीट के जरिए उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हल्के लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.’

इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. इस बात की सूचना पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी थी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

सुरजेवाला ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं. इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.’