नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 20 लाख के पार हो गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 886 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 41,585 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल मामले 20,27,075 हो गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,07,384 है। वहीं, 13,78,106 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना टेस्ट की बात करें तो अब तक देश में 2,27,24,134 सैंपल की जांच हो चुकी है। ये आंकड़े 6 अगस्त तक के हैं। इसकी जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से दी गई। आईसीएमआर ने बताया कि कल 6 अगस्त को 5,74,783 सैंपल की जांच हुई।

यह लगातार 9वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही ये पहली बार भी है जब कोरोना संक्रमण के 60 हजार से ज्यादा नए मामले भारत में सामने आए हैं।