नई दिल्ली: देश में रोजाना आने वाले कोरोना वायरस के मामलों थोड़ी कमी आई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 45209 मामले आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 90,95,806 पहुंच गई है. इसी 501 लोगों की मौत भी हुई है.

85,21,617 मरीज़ हुए ठीक
जारी आकड़ों के अनुसार एक दिन में 43,493 लोग कोरोना से ठीक हुए है. जिसके बाद 85,21,617 ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 93.86 होगया है. इसी के साथ 501 लोगों की मौत के बाद आकड़ा 1,33,227 हो गई है. मौजूदा समय में 4,40,962 एक्टिव मामले हैं.

केंद्रीय टीमों की नियुक्ति
केंद्र सरकार ने COVID प्रतिक्रिया और प्रबंधन में राज्यों का समर्थन करने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च-स्तरीय केंद्रीय टीमों की प्रति नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. इन राज्यों में तो संख्या में वृद्धि हो रही हैं. सक्रिय मामलों या दैनिक नए मामलों में वृद्धि हुई है.