नयी दिल्ली: लंदन से सोमवार की रात दिल्ली आये पांच यात्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि ये यात्री कल रात एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 162 से दिल्ली आये थे। अनिवार्य आरटीपीसीआर जाँच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। इस उड़ान में 250 से अधिक यात्री थे।

NCDC भेजे गए नमूने
इन यात्रियों के नमूनों को सत्यापित करने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल (NCDC) को भेजा गया है जिससे यह पता लग सके कि ये संक्रमण सरल हैं या यूके में पता लगने वाला नए प्रकार का कोरोनवायरस है।

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया खतरनाक स्ट्रेन
कुछ दिनों पहले ब्रिटेन में पाया गया कोरोनोवायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के बीच बढ़ती आशंकाओं के बीच, केंद्र ने सोमवार को 23 दिसंबर (बुधवार) से ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जो 31 दिसंबर तक चलेगा, तब तक सभी यात्री जो राष्ट्रीय राजधानी में आ रहे हैं या लंदन से एक कनेक्टिंग उड़ान है, पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर परीक्षण किया जाएगा।

40 ने रद्द कर दी ब्रिटेन की उड़ानें
भारत और सऊदी अरेबिया सहित कम से कम 40 देशों ने नए COVID-19 वेरिएंट के मद्देनजर यूके से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।