देश

भारत में कोरोना संक्रमित 49 हज़ार के पार, अब तक 1,693 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं । सरकार के तमाम दावों के बावजूद भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 1600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। अगर देश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ़्तार यही रही तो भारत जल्द ही कोरोना प्रभावित पहले दस देशों में शामिल हो जायेगा| covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 49,393 मामले सामने आए हैं। अब तक 14,136 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 33,560 एक्टिव मामले हैं। 24 घंटे में 2,959 मामले सामने आए हैं | मरने वालों की संख्या अब तक 1,693 हो चुकी है|

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यानी पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।। देश में कोरोना के कुल 46,433 मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 1568 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। इनमें 32,138 एक्टिव केस हैं और 12,727 लोगों को ठीक कर उन्हें घर भेजा जा चुका है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव ने कहा कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 27.41 फीसदी हो गया है और 1,020 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1-2 जगहों पर काफी संख्या में मौतें हुई हैं, इस वजह से मौतों की संख्या में तेजी आई है। कोरोना के मामलों के दोगुने होने की दर फिलहाल 12 है। उन्होंने कहा कि आज जीओएम की मीटिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। समय पर मामले सामने आना बेहद जरूरी है। आरोग्य सेतु को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पीपीई किट को किस तरह से इस्तेमाल करें इसके लिए हमने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्ताव ने कहा कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रकिया 7 मई से शुरू होगी। इस काम में भारत सरकार नौसेना की भी सहायता लेगी। लोगों को वापस लाने के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल को भी तैयार कर लिया गया है। उड़ान से पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन भारतीयों में खांसी, बुखार या सर्दी के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। विदेश से आए इन लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होगा।

Share
Tags: covid india

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024