नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मरीज 58 लाख से पार हो गए हैं। पिछले कई दिनों से 80 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए।

24 घंटों में 1141 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1141 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 58,18,571 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 9,70,116 सक्रिय मामले हैं और 47,56,165 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 92,290 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अबतक 6,89,28,440 नमूनों की जांच
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 24 सितम्बर तक कुल 6,89,28,440 नमूनों की जांच की गई।