लखनऊ: कोरोना महामारी ने उत्तर प्रदेश में तांडव मचाना शुरू कर दिया है, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 से 48 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,787 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राज्य में संक्रमण के 12,787 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 774778 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 48 मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,087 तक पहुंच गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 58801 है। संक्रमण से मुक्त हो जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 608853 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जानकारी के अनुसार प्रयागराज में पिछले 24 घंटों में 1460, वाराणसी में 983, कानपुर में 706, गोरखपुर में, 422, मेरठ में 236, गौतम बुद्ध नगर में 221 और झांसी में 235 बलिया नए मरीज़ पाए गए