वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन (Robert O’Brien) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओ ब्रायन आइसोलेशन में हैं और वहीं से काम कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि ‘राष्ट्रपति या उपराष्ट्रति में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।’

बता दें कि ट्रंप के करीबी सहयोगियों में एक ओ ब्रायन हाल ही में यूरोप से लौटे थे, जहां उन्होंने और उनके शीर्ष डिप्टी ने यूके, फ्रांस, जर्मनी और इटली के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रायन पिछले एक हफ्ते से घर पर रहकर ही काम कर रहे हैं।