टीम इंस्टेंटखबर
महानगर मुंबई में कोरोना मामलों में आए जबर्दस्‍त उछाल ने चिंता बढ़ा दी है. शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3671 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन पहले आए केसों से करीब 46% अधिक हैं.

मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या इस समय 11360 है. कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई में अब तक 16375 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई के साथ साथ महाराष्‍ट्र में भी कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ी है.

गुरुवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5368 मामले सामने आए. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 22 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

मुंबई में बुधवार को कोरोना के 2510 नए केस दर्ज किए गए, यह संख्‍या एक दिन पहले ही आए मामलों की संख्‍या से करीब 80 फीसदी ज्‍यादा थी. मतलब साफ है, शहर में कोरोना के मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है और यदि ऐसी ही रफ्तार रही तो मुंबई में केसों की संख्‍या पांच हजार के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. गुरुवार को पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं.