जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि महामारी ‘बदतर’ होती जा रही है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा, “इस महामारी में 6 महीने से भी ज्यादा समय तक रहने के बाद भी अब तक कोई देश राहत की सांस नहीं ले पा रहा है।” सोमवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक लाख से अधिक मामले बीते 10 दिनों में दर्ज किए गए हैं और रविवार को सामने आए 75 प्रतिशत मामले सिर्फ़ 10 देशों से हैं जिनमें अमरीका और दक्षिण एशिया शामिल है। टेड्रोस ने साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ को कई देशों से आए ‘सकारात्मक संकेतों’ ने प्रोत्साहित भी किया है। उन्होंने कहा, “इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं।”“शोध से आए नतीजोंं में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं।”

डब्ल्यूएचओ ने ब्राज़ील से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को जुटाने और उन्हें साझा करने की अपील की है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राज़ील से अपील की है कि वो सतत तौर पर और पारदर्शीता के साथ आंकड़े साझा करे।ब्राज़ील विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। ब्राज़ील में संक्रमण के 6 लाख 91 हज़ार से अधिक मामले हैं। ब्राज़ील में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या भी 40 हज़ार से ज्यादा है। वहीं कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को संभालने को लेकर ब्राज़ील की आलोचना भी हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज़ से ज़रूरी है कि आंकड़ों को लेकर पारदर्शिता बरती जाए और उन्हें साझा किया जाए। उन्होंने कहा, “उन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि आख़िर हो क्या रहा है? उन्हें ये भी जानने की आवश्यकता है कि वायरस कहां और कितना फैल चुका है. उन्हें यह पता करने की आवश्यकता है कि वे कैसे इस संक्रमण को संभालेंगे।”