नयी दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से जान गवांने वालों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार तथा संक्रमितों की संख्या 1,03,73,178 पहुंच गई। लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है जबकि सक्रिय मामले घटकर दो लाख 26 हजार 774 पहुंच गये हैं।

मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,105
विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 15,609 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 16,689 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,92,029 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,26,774 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 219 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,105 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।