इंस्टेंटख़बर
नई दिल्ली: भारत में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलों में आज गिरावट आयी है और कल की तुलना में आज एक हज़ार मामलों में कमी आयी है। कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,32,901 हो गई है। आज 11 हज़ार नए मामले मिले हैं जबकि साढ़े 9 हज़ार से ज़्यादा मौतों का आंकड़ा पहुँच चूका है| Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,53,742 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,62,326 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 9,520 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 321 लोगों की मौत हो गई जबकि 11,271नए मामले मिले हैं

महाराष्ट्र में 3390 नए कोरोना पॉजिटिव
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस सामने आए हैं और 120 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,07,958 हो गई है।

दिल्ली में सामने आए 2224 नए केस
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को दिल्ली में जहां 2224 नए केस सामने आए, जबकि महाराष्ट्र में 3390 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 41 हजार 182 हो गई है, जबकि महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 7 हजार 958 हो गई है।

तमिलनाडु में 1974 नए कोरोना मरीज
तमिलनाडु में 1974 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 44661 हो चुका है। राज्य में 38 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना के कारण 435 लोगों की जान जा चुकी है।