नई दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. देश के लगभग 50 दिन के बाद आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में नए कोरोना केसों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए केस सामने आए और 3128 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित के कुल मामले 2,80,47,534 हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 20,26,92 कोरोना के एक्टिव केस हैं और मरने वालों की कुल संख्या 3,29,100 दर्ज की गई है. रिपोर्ट की माने तो अबतक इस वायरस से 2,56,92,342 लोग रिकवर कर चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत 21,31,54,129 को टीका लगाया जा चुका है.