टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1796 केस सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.44% हो गया है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 1313 केस सामने आए थे. ये मई 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस थे.

दिल्ली में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 483 ज्यादा केस सामने आए. यहां अब एक्टिव केस बढ़कर 4410 हो गए हैं. हालांकि, शुक्रवार को 467 मरीज ठीक हुए. अब तक राजधानी में 14,18,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह बढ़कर अब 2.44% हो गया है.

उधर, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां शुक्रवार को 8,067 मामले सामने आए. जबकि गुरुवार को 5600 से अधिक केस मिले थे. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई.

भारत में गुरुवार को 16,764 नए केस मिले. हालांकि, इस दौरान 7,585 कोरोना मरीज ठीक हुए. देश में अब तक 3,42,66,363 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में एक्टिव केस भी बढ़कर 91,361 पर पहुंच गए हैं.