35000 के पार निकला मौतों का आंकड़ा, दस हज़ार नए केसों वाला आंध्र प्रदेश बना देश का दूसरा राज्य

तौक़ीर सिद्दीक़ी

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए और 52 हज़ार से ज़्यादा नए covid-19 के मामलों की पुष्टि हुई, इसके साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 35000 हज़ार के पार हो गया| इससे पहले भारत में 26 जुलाई को 50525 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई थी| इसके अलावा आज महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश ऐसा दूसरा राज्य बन गया है जहाँ एक दिन में दस हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए|

covid19india.org के अनुसार भारत में आज 52263 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, इस तरह अब कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 1584384 हो गयी है | वहीँ मृतकों की संख्या 35003 हो गयी है, आज 775 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है

Maharastra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 9221 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख के पार हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 298 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14463 हो गया है.

Tamil Nadu: तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में आज भी 6 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 234114 गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 82 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3741 हो गया।

New Delhi: नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 133310 हो गया. पिछले 24 घंटों में 26 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3907 हो गई है.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के दस हज़ार से ज़्यादा नए केस मिले, महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश ऐसा दूसरा राज्य बना जहाँ एक दिन में इतने केस मिले हैं| आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या अब 120390 हो गयी है| आज हुई 65 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 1213 पहुँच गयी है |

Karnataka: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,503 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 92 लोग की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 1,12,504 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 2,147 लोग की मौत हुई है.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज कोविड-19 के 3383 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 77334 पर पहुंच गई है। इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1530 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में आज 33 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है|

Gujrat: गुजरात में आज 1144 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59126 हो गई। वहीं 24 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2392 हो गया है।