लखनऊ

हाई-वे, वॉटर-वे, एक्सप्रेस-वे, बाईपास के निर्माण नए भारत की तस्वीर को प्रस्तुत करते हैं : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज जनपद प्रतापगढ़ में 2,200 करोड़ रुपये की 05 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विकास कार्यां से सम्बन्धित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत प्रतापगढ़ के ‘आँवला’ का विशिष्ट उत्पाद के रूप में चयनित किया गया है। प्रतापगढ़ के किसानों ने आँवले की मिठास को देश व दुनिया में पहुंचाया है। आँवले के प्रोडक्ट को सपोर्ट करने तथा उसको नयी डिजाइनिंग के साथ जोड़ने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां के लोगों के बारे में कहा जाता है कि ‘100 पढ़ा-लिखा, एक प्रतापगढ़ा’ अर्थात एक प्रतापगढ़ी व्यक्ति 100 पढ़े लिखे लोगों के बराबर होता है। प्रतापगढ़ विकास की नयी ऊँचाइयों को छूता हुआ दिखायी दे रहा है। प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वे सभी सुविधाएं हैं, जो एक जनपद में नागरिकों के लिए आवश्यक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में अवसंरचना के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास के क्षेत्र में जो कार्य हो रहे हैं, वह नजीर बन रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग निवेश के लिए आ रहे हैं। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के 02 करोड़ युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। उनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। आज प्रधानमंत्री जी की अनुकम्पा से उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 54 लाख से अधिक गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराने का कार्य हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष के प्रारम्भ में ही सैकड़ों वर्षां के इंतजार को समाप्त करते हुए श्रीरामलला अपने भव्य मन्दिर में विराजमान होंगे। प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या को जोड़ने के लिए 4-लेन की कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए स्वयं गडकरी जी यहां आये हैं। वर्ष 2025 में प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुम्भ होगा। इसके दृष्टिगत प्रतापगढ़ से प्रयागराज और प्रयागराज से चित्रकूट को जोड़ने के लिए भी यह मार्ग आगे बढ़ेगा। आज प्रतापगढ़ के अन्दर के मार्ग और बाईपास की आधारशिला गडकरी जी द्वारा रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल वाराणसी में जी-20 समिट से सम्बन्धित कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधिगण वाराणसी एयरपोर्ट से वाराणसी शहर की 4-लेन कनेक्टिविटी देखकर तथा अविरल गंगा की आरती से जुड़कर अभिभूत हुए। वह लोग जगमगाती काशी को देखकर भी प्रसन्न थे। वाराणसी प्रयागराज, गोरखपुर तथा लखनऊ से 4-लेन कनेक्टिविटी से जुड़ा है।

मुख्यमंत्री ने आज शिलान्यास की गई परियोजनाओं के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को बधाई देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं में प्रतापगढ़ से अयोध्या को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण महत्वपूर्ण है। आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। उन्होंने कहा कि आज जिन 05 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, वह समय से पूर्ण होंगी तथा प्रदेश की जनता को उसका लाभ मिलेगा।

Share
Tags: cm yogi

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024