लखनऊ

पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

  • बालागंज से चौक चौराहे तक ताँगा और रिक्शा चलाकर प्रदर्शन
  • अजय श्रीवास्तव अज्जू, दिलप्रीत सिंह डीपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आहवान पर पेट्रोल-डीजल एवं अवाश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के खिलाफ राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के अंतर्गत शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बालागंज चौराहे से चौक चौराहे तक ताँगा और रिक्शा चलाकर मजबूत विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया जिसमे शहर अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू, शहर अध्यक्ष (दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी की पुलिस से धक्का मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने उनको जबरन गिरफ्तार कर लिया । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी, प्रदेश सचिव रमेश शुक्ला, प्रदेश सचिव मनोज पाठक, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान मौजूद रहे जिनकी भी गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तारी से पहले लखनऊ महानगर अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जु एवं महानगर अध्यक्ष(दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डीपी ने संयुक्तरूप से कहा कि इक्का और ताँगा प्रतीक है कि भाजपा सरकार ने देश को सालों पीछे धकेल दिया है। आधुनिकरण के इस युग मे जनता इक्का और रिक्शा से चलने को मजबूर हो गयी है। केंद्र की भाजपा सरकार की विफल नीतियों के कारण ही आज आम जनता की दुर्दशा होती जा रही है, पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आसमान छूती कीमतों और महँगाई को लेकर भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार झूठ बोलकर मुफ्त वैक्सीन लगाने का दावा कर रही है तो उसके बदले में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर लगे टैक्स से जनता की जेब ढीली करवाकर वसूल भी रही है।

अजय श्रीवास्तव अज्जू ने कहा कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर के बाद जनता को मुफ्त राशन देने की बात कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के साथ छलावा किया है। इस समय जनता को सबसे पहले महँगाई से राहत दिलानी चाहिए थी परंतु इसके उलट सरसों तेल, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में दोगुना इजाफा कर आम जनता को सड़क पर ला खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा सड़क पर सरकार को घेरती आई है और जनता कि लड़ाई लडती आई है।

दिलप्रीत सिंह डीपी ने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुश और संवेदनहीन हो चुकी है, इनको जनता से कोई सरोकार नहीं है, अब समय आ गया है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार लाना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि बिना सत्ता परिवर्तन के अब जनता का भला नही हो सकता हैं।

काँग्रेस पार्टी ये मांग करती है जल्द-से-जल्द अगर बढ़ती कीमतों एवं उत्पाद शुल्क को कम नही किया गया तो बहुत जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Share
Tags: up congress

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024