कांग्रेसी बोले, भाजपा को छठी का दूध याद दिला दिया

जयपुर : राजस्थान व‍िधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने बहुमत साबित कर द‍िया है. सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विश्‍वास प्रस्ताव पेश किया किया. प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है. धारीवाल ने कहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने की यह साजिश राजस्थान में कामयाब नहीं हो पाई.

महाराणा प्रताप और गहलोत
संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा . उन्होंने कहा, हमने यहां मध्य प्रदेश या गोवा की तरह नहीं होने दिया. जिस तरह से महाराणा प्रताप ने हराया था उसी तरह से अशोक गहलोत ने भी छठी का दूध याद दिला दिया है.’इसके साथ ही शांति धारीवाल ने कहा गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी पर हमला बोला.

सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
विश्‍वास मत पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराने की कोशिश की जा रही है.सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्‍होंने कहा कि जब भैरों सिंह सरकार को गिराने की साजिश हुई तो मैं राज्यपाल और प्रधानमंत्री के पास गया. आप लोगों में भी कई सरकार को गिराने के खिलाफ थे.वो लोग नहीं चाहते थे क्योंकि ऐसी परंपरा नहीं रही.

कटारिया पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि राजस्थान से अन्य राज्यों को प्रेरणा लेनी चाहिए. देश में पॉलिटिकल पार्टी में कई बार मतभेद हो जाते हैं. आपकी पार्टी में भी वसुंधरा राजे के शासन में ऐसा हुआ. राजस्थान में फोन टेपिंग को परम्परा नहीं रही, न ही फोन टेपिंग हुई.