लखनऊ

कांग्रेस करेगी व्यापारियों की समस्या का समाधान: भूपेश बघेल

लखनऊ ब्यूरो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और एआईसीसी की ओर से यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने आज शाम लखनऊ के तमाम व्यापार मंडल पदाधिकारियों और आम व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गलत जीएसटी नीति के कारण यूपी ही नहीं देश का व्यापार और व्यापारी तबाह हो गया है। मंदी का दुष्चक्र खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन बीजेपी सरकार का ध्यान केवल सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करके राजनीति की रोटियाँ सेंकने पर है।

लखनऊ के चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र सभागार में व्यापारी-संवाद को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने व्यापारियों से सवाल किया कि इस बार की दीपावली का व्यापार पहले की दीपावली के व्यापार की तुलना में कैसा रहा? जवाब में सभी व्यापारियों ने एकमत में मंदा कहा। श्री बघेल ने इस स्थिति को बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और ग़लत जीएसटी नीति का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि जनता की क्रय शक्ति घट गयी है जिसका नुकसान सबसे ज़्यादा व्यापारियों को होता है।

श्री बघेल ने कहा जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो उन्होंने 2 घंटे में किसानों का ऋण माफ करने का काम किया, बिजली का बिल हाफ करने का काम किया, धान का क्रय मूल्य ₹2500 करने का काम किया गन्ने का क्रय मूल्य ₹350 करने का काम किया। कुछ समय बाद व्यापारियों ने उनका सम्मान किया और उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के लिए किया, नौजवानों के लिए किया, रोजगार के लिए किया मगर व्यापारियों के लिए अभी तक कुछ नहीं किया तो, मैंने एक लाइन में ही उनसे कहा कि मैंने आपके ग्राहक के जेब में पैसे डालने का काम किया अब आपका व्यापार अपने आप बढ़ जाएगा। इसका परिणाम देखने को भी मिला, हमारे छत्तीसगढ़ में रियल स्टेट का कारोबार ऑटो सेक्टर का व्यापार टेक्सटाइल का व्यापार सर्राफा का व्यापार सभी सेक्टर में सुधार हुआ।

श्री बघेल ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की सोच ही नहीं है कि व्यापारियों का विकास हो। यह सरकार धर्म और जातियों में बांटकर सभी को लड़ा रही है। आप लोग इस चुनाव में अपने मुद्दे पर वोट दीजिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के साथ व्यापारी समाज का एक बड़ा सम्मेलन कराया जायेगा।

श्री भूपेश बघेल ने लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा से विस्तार से व्यापारियों की समस्या पर चर्चा की और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र तिवारी, व्यापारी नेता आसिम मार्शल, पीयूष गुप्ता, महमूद उल रहमान, सोनू पंडित, फ़िरोज़ आलम, रवि आनंद, प्रज्ञा मिश्रा, शहर बानो के साथ-साथ काफी व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों ने इस संवाद में शिरकत की।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024