टीम इंस्टेंटखबर
उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रस्पा प्रमुख शिवपाल के सामने प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है। अखिलेश यादव करहल और शिवपाल जसवंत नगर सीट से चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने दोनों चाचा-भतीजे को वॉकऑवर के तौर पर देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही करहल विधानसभा सीट पर ज्ञानवती यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के मुताबिक पार्टी अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के सामने अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। दोनों सीटों पर कांग्रेस ने सपा को समर्थन करने का मन बना लिया है।

समाजवादी पार्टी पिछले काफी लोकसभा चुनावों से गांधी परिवार के आगे प्रत्याशी उतारती नहीं आ रही है। इस बात को देखते हुए कांग्रेस ने शायद करहल-जसवंतनगर से प्रत्याशी ना उतारने का फैसला किया है। रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी को सपा कई बार समर्थन दे चुकी है।

कांग्रेस के इस कदम को चुनाव बाद गठबंधन की उम्मीदों के तौर पर देखा जा रहा है.