बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर शादाब आलम ने कहा कि विरोधियों द्वारा भ्रम फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है पर यह गलत है। वह लखनऊ महानगर भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर डॉक्टर शादाब आलम को महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व नवीन दायित्व हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।

डॉक्टर शादाब के साथ बड़ी संख्या में आये अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए मुकेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर आज मुसलमान भी भाजपा से तेजी से जुड़ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने इस समुदाय के लिए बहुत से काम किए. बीजेपी सरकार के आने के बाद से कहीं से एक भी शिकायत नहीं आई हैं कि किसी जनहित की योजना से मुसलमान को वंचित रखा गया है।

केंद्र और राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को फायदा हो रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। कहा कि आजकल के युवा समझदार हैं। सही और गलत को पहचानने में सक्षम है। इससे विशेषकर युवाओं का रुझान भाजपा के प्रति देखने को मिल रहा है। तीन तलाक बिल पास होने के बाद से महिलाओं का रुझान पहले ही पार्टी की ओर हो चुका है। इससे हमारे संगठन को मजबूती मिल रही है।

लखनऊ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शादाब आलम ने कहा कि विरोधियों द्वारा भ्रम फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है पर यह गलत है। इसे सिरे से खारिज कर भाजपा संगठन से जुड़ कर जनहित में काम करना चाहिए। शादाब ने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जिसके मुताबिक काम करते हुए पार्टी ने वाकई एक बड़े समुदाय का दिल जीता है और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी से जुड़ कर कार्य करने के लिए मेरे साथ भाजपा कार्यालय में उपस्थित हैं।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से शहनाज़ बानो, शाहिना गनी ,शेर अली ख़ान, शमशेर ग़ाज़ीपुरी ,सैय्यद शहाब हैदर, मोहम्मद नदीम, सलीम ज़ैदी ,जैफरून, शबाना ,सलमान अली ख़ान, हरी जैन, एम.ए खान मोहम्मद,अनीस, इरफान सिद्दीकी, अली ज़ैदी, ज़ुबैर अहमद, ज़ाकिर खान,नासिर खान उपस्थित रहे।