लखनऊ:
मुमताज़ पीजी कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एडवोकेट जफ़रयाब जीलानी का लंबी बीमारी के बाद आज दोपहर 12 बजे के आसपास निधन हो गया। तद्नुसार मुमताज पीजी कॉलेज में पूर्व प्राचार्य मुमताज पीजी कॉलेज व इस्लामिया डिग्री कॉलेज डॉ अब्दुर्रहीम की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुमताज पीजी कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षण स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

इस शोक सभा में, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव, अंजुमन इस्लाह अल-मुस्लिमीन के पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश की स्थायी समिति परिषद के पूर्व सदस्य, विशेषज्ञ वकील जफरियाब जीलानी की शोभ सभा में उनकी मग़फ़िरत के लिए प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर मुमताज़ पीजी कॉलेज के प्रबंधक सैयद अतहर नबी एडवोकेट ने अपने शोक संदेश में कहा कि एडवोकेट जफ़रयाब जीलानी का जीवन राष्ट्र एवं समाज के लिए समर्पित था। अपने लंबे अनुभव से उन्होंने एसोसिएशन और उससे जुड़ी संस्थाओं के अस्तित्व के लिए हर संभव सकारात्मक प्रयास किया।

मुमताज पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अब्दुल रहीम ने जफरयाब जिलानी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ज़फ़रयाब जीलानी ने शिक्षण संस्थानों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया।करीब तीन दशक से अधिक समय से मुझे उनका सान्निध्य प्राप्त हुआ। वह एक उत्कृष्ट प्रशासक थे।कानूनी बारीकियों पर उनकी पैनी नज़र थी। वह हमेशा देश और राष्ट्र की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहे।स्वर्गीय श्री ज़फ़रयाब जीलानी कई महत्वपूर्ण अग्रणी मुस्लिम संगठनों और संस्थानों से जुड़े रहे। उनके सक्रिय और गतिशील नेतृत्व में देश की कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं एक साथ सक्रिय थीं।

इस मौके पर मुमताज पीजी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. नसीम अहमद खान व प्रॉक्टर डॉ. मुहम्मद सलमान खान नदवी ने महाविद्यालय के पूर्व मैनेजर
ज़फ़रयाब जीलानी के निधन पर शोक संदेश में अपना दुख व्यक्त किया। कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफ़ेसर शाज़िया सिद्दीकी खान, वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ. शाहीन जमाल व विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. उमा पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक इरशाद अहमद सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों ने पूर्व प्रबंधक ज़फ़रयाब जीलानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। शोक के इस संतप्त अवसर पर महाविद्यालय के वर्तमान मैनेजर श्री अतहर नबी एडवोकेट ने दो दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।