टीम इंस्टेंटखबर
क्लाइमेट एजेंडा इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया भरी संख्या में महिला पुरुषों की भागीदारी रही।

“इस अवसर पर क्लाइमेट एजेंडा की ओर से सौम्या सिंह ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को यह समझाने की कोशिश की गई कि सूरज केवल प्राकृतिक रौशनी ही नहीं, असीमित विद्युत् ऊर्जा के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं तरक्की का स्रोत भी है। इसलिए इसका अधिकतम उपयोग कर के हम अपने आने वाले भविष्य को स्वच्छ एवं सुंदर बना पाएंगे। इसके साथ ही थर्मल पॉवर प्लांट से बनने वाली बिजली जिसके कारण वायु प्रदूषण तेज़ी से फैल रहा है उसको भी रोक सकेंगे।”

वक्ता ने आगे बताया कि क्लाइमेट एजेंडा द्वारा इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार किया जाता रहेगा जिससे आम जनता में वायु प्रदूषण के रोकने एवं अपने प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा के प्रति आम जन को उनके कर्तव्यों एवं अधिकार के प्रति सचेत करने का प्रयास जारी रहेगा।

इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि वे सब प्रदूषण के खिलाफ इस जंग को जारी रखेंगे और शहर की जनता को एकजुट कर स्वच्छ ऊर्जा एवं स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करते रहेगें।

आयोजन में विशाल, आदित्य, इकरा, अभिषेक, स्टेला, अशंक, फ़िज़ा, शशांक एवं दानिया समेत सैकड़ो लोगों ने अपना समर्थन दर्ज कराया।