राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। अपनीइस पारी के दौरान क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर का 350वां छक्का भी लगाया। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

कप्तान लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के तूफानी अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 221 रन बनाए। राहुल ने 50 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेलने के अलावा हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, छह छक्के, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन की तेजतर्रार साझेदारी की।

राहुल ने क्रिस गेल (40) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी। राहुल और हुड्डा की पारियों की बदौलत पंजाब की टीम अंतिम आठ ओवर में 116 रन जोड़ने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (31 रन पर तीन विकेट) ने तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (14) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच करा दिया।