स्पोर्ट्स डेस्क
चटगांव में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मेहमान टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 145 रन बनाए हैं। आबिद अली 93 और पहला टेस्ट खेल रहे अब्दुल्लाह शफीक 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

बांग्लादेश पहली पारी में 330 रन पर आउट हो गया। बांग्लादेश ने पहले दिन के खेल के अंत में 4 विकेट पर 253 रन बनाए, जबकि मेजबान टीम ने दूसरे दिन के खेल में 77 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास (114) और मुशफिकुर रहीम (91) स्टैंडआउट खिलाड़ी थे, जबकि मेहदी हसन (38) नाबाद रहे।

पाकिस्तान के लिए हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए जबकि शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट हासिल लिए। साजिद खान ने एक विकेट लिया।

शादमन इस्लाम, सैफ हसन, नजम अल हसन शांतो क्रमश: 14-14 जबकि कप्तान मोमिनुल हक 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा लिटन दास 114 और मुशफिकुर रहीम 91 और यासिर अली 4, तैजुल इस्लाम 11, अबू जैद 8 और इबादत. हुसैन जीरो पर आउट हो गए।