अदनान
भारतीय विकटों पर गोरे बल्लेबाज़ों के लिए अक्षर पटेल एक अनबूझ पहेली बनते जा रहे हैं, यह उनका अभी सिर्फ चौथा मैच है और उनके विकटों की संख्या 32 हो चुकी है, अभी तक सात पारियों में अक्षर ने पांचवां पंजा हासिल किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में ही रिकॉर्डतोड़ विकेट लेने वाले अक्षर पटेल का ताजा शिकार बने हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, जिन्हें कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर के सामने घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. अक्षर ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया और टीम इंडिया की वापसी भी कराई. साथ ही अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को और भी शानदार बना दिया.

अक्षर पटेल ने अपना पहला शिकार न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को बनाया, जिन्हें विकेटकीपर केएस भरत ने लपका. इसके बाद अक्षर ने हेनरी निकोल्स को भी सस्ते में निपटाते हुए अपना दूसरा विकेट हासिल किया. भारतीय स्पिनर ने सबसे बड़ी सफलता कीवी ओपनर टॉम लैथम के रूप में हासिल की, जिन्हें अक्षर ने लेंथ और स्पीड में बदलाव करते हुए छकाया और स्टंप आउट करवा दिया. फिर अक्षर के शिकार बने टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी, जिन्हें अक्षर ने बोल्ड किया.

अक्षर पटेल सबसे कम पारियों में पांच बार पांच विकेट लेने के मामले में चार्ली टर्नर और टॉम रिचर्डसन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने सिर्फ 6 पारियों में ये कमाल किया है.