चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसी एक नई दवा बनाई है जिससे कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है। लैब का मानना है कि इस दवा में कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है। चीन की एक प्रयोगशाला में एक दवा विकसित की जा रही है।

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार चीन की प्रतिष्ठित बीजिंग यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों द्वारा इस दवा का परीक्षण किया जा रहा है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह दवा न सिर्फ़ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के रिकवरी टाइम को कम कर सकती है बल्कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ शॉर्ट टर्म प्रतिरक्षा शक्ति “इम्युनिटी” भी देती है।

यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जियोनॉमिक्स के निदेशक सन्ने शी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में कहा कि इस दवा का जानवरों पर परीक्षण सफल रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमने एक संक्रमित चूहे के अंदर न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबाडी इंजेक्ट किया तो पांच दिन बाद वायरल लोड 2500 कारक कम हो गए थे। इसका मतलब है कि संभावित दवा का चिकित्सकीय प्रभाव हुआ है।