बीजिंग: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में बने सीमा विवाद पर चीन के रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर संघर्ष के लिए पूरी तरह से भारत जिम्मेदार है। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (MND) के प्रवक्‍ता वू किआन ने कहा, चीन-भारत सीमा संघर्ष की के लिए पूरी तरह से भारत ही जिम्मेदार है। बुधवार (24 जून) को चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता वू किआन ने कहा क‍ि हम आशा करते हैं कि सीमाई इलाकों शांति और स्थिरता बनी रहेगी।

भारत पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू किआन ने कहा कि भारत ने एकतरफा कार्रवाई की जिसकी वजह से हिंसा और झड़प हुई है। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता वू किआन का ये पूरा बयान वहां के सरकारीन्यूज चैनल CGTN पर छपी है। इस न्यूज चैनल को पहले सीसीटीवी -9 और सीसीटीवी न्यूज के नाम से जाना जाता है। CGTN चैनल का दफ्तर बीजिंग में स्थित है और यह एक अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा का समाचार चैनल है, जिसका स्वामित्व चीन के केंद्रीय टेलीविजन और राज्य-नियंत्रित प्रसारक के पास है।

सहमति की संभावनाओं के बीच आया बयान
भारत को पूरी तरह से सीमा तनाव को जिम्मेदार ठहराने वाला चीन की ओर यह बयान उस वक्त आया है, जब एक दिन पहले ही 23 जून को भारत और चीन के बीच सेनाओं को पीछे करने पर सहमति बनी थी।