नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, राज्य दर राज्य इस महामारी का दायरा बढ़ता जा रहा है| अब आंध्र प्रदेश देश का 10वां राज्य बन गया, जहां कोविड-19 के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और हरियाणा ने 10 हजार के आंकड़े को पार किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 10002 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 119 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 4599 लोग ठीक हो चुके हैं और 5284 एक्टिव केस मौजूद हैं।

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 139010 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में 66602, तमिलनाडु में 64603, गुजरात में 28371 और उत्तर प्रदेश में 18893 मामले सामने आए हैं।