जहाँ एक ओर दुनिया के कई देश, कोरोना के केस बढ़ने के बावजूद, तालाबंदी में नर्मियाँ ला रहे हैं, वहीं चीन ने कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए कड़े क़दम उठाने शुरू किए हैं।

चीन ने कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए न सिर्फ़ खाने-पीने की मार्केट बंद कर दीं, बल्कि अमरीका से चिकन के आयात को भी रोक दिया और अमरीकी कोलड्रिंक कंपनी पेप्सी को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया।

एएफ़पी के मुताबिक़, चीनी अधिकारियों ने राजधानी बीजिंग में कोरोना की नई लहर को देखते हुए चिकन के आयात को अस्थाई रूप से बंद करने के साथ साथ देश में पेप्सी की फ़ैक्ट्री को भी बंद कर दिया।

चीनी अधिकारियों ने हाल में 20 लाख लोगों के टेस्ट करवाए जिनमें 22 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। जो लोग पॉज़िटिव पाए गए उन सबने राजधानी बीजिंग में थोक बाज़ार में काम किया था, जहाँ रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें बिकती हैं।