नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों को मारने के बाद और जमीन छीनने के बाद आखिर चीन नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?

राहुल गांधी ने मीडिया के एक रिपोर्ट को साझा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। इसके साथ ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान को ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, ग्लोबल टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में आज लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझदारी से लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति को संभालने का प्रयास किया है। चीन के सरकारी अखबार ने लिखा कि पीएम मोदी तनाव को कम करने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दिए।

बता दें कि चीन के सरकारी अखबार ने अपने लेख में भारत को 1962 युद्ध के परिणाम को याद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा है कि यदि भारत आज के समय में चीन से टकराता है, तो इसका परिणाम 1962 से भी बुरा हो सकता है। इस लेख में भारत को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भारत को पहले से अधिक अपमानित होना पड़ सकता है।