टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई पहली मुलाकात किसानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पीएम से किसानों से फिर से बातचीत शुरू करने की अपील की.

पीएम से मुलाकात में उन्होंने जोर देकर कहा है कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, ऐसे में तीनों कृषि कानूनों का वापस होना जरूरी है. उनकी नजरों में पंजाब की अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर निर्भर करती है, ऐसे में समय रहते तमाम मुद्दों का सुलझना जरूरी है.

बैठक के दौरान करतारपुर कॉरिडोर के खोले जाने को लेकर भी मंथन हुआ है. चन्नी ने अपील की है कि सिखों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसको फिर खोलना चाहिए.

इस समय पंजाब में राजनीतिक संकट देखने को मिल रहा है. स्थिति ऐसी है कि कैप्टन कांग्रेस छोड़ने पर विचार कर रहे हैं, सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं और खुद सीएम चन्नी को सरकार चलाना मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे वक्त में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात काफी खास बन गई है.

वहीँ पंजाब की राजनीति में बैठकों का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को चन्नी की नवजोत सिंह सिद्धू संग बैठक हो चुकी है, आज सीएम राहुल गांधी से भी उनकी शाम को मुलाकात तय मानी जा रही है. ऐसे में अभी पंजाब का राजनीतिक पारा काफी ज्यादा है जहां पर हर घंटे बाद समीकरण भी बदल रहे हैं और कोई नया विवाद भी खड़ा होता दिख रहा है.