राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। रविवार रात हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 29 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. इसी के साथ वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं। लेकिन युजवेंद्र चहल का इकोनॉमी रेट डीजे ब्रावो से बेहतर है इसलिए नंबर-1 का ताज उनके नाम पर रखा गया है।

युजवेंद्र चहल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 142 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 141 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 3101 गेंदें फेंकी हैं और 3954 रन खर्च किए हैं। उनका इकॉनमी 7.65 और औसत 21.6 रहा है। अपने करियर में उन्होंने 183 विकेट लिए हैं और एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट है।

आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी और गेंदबाज का इतना कमाल का आंकड़ा हो. आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, उसके बाद उन्होंने आरसीबी में लंबा समय बिताया और फिर अब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।

अगर आईपीएल में टॉप 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल 183 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। इसके बाद डीजे ब्रावो का नाम आता है जिनके नाम सिर्फ 183 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट लिए हैं। उसके बाद अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा का नंबर आता है, जिनके नाम 172 विकेट हैं और पांचवें नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने आईपीएल में 171 विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने टीम को शानदार शुरुआत दी और टीम ने 5 ओवर में 50 का आंकड़ा छू लिया। यशस्वी जायसवाल 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए और हैदराबाद के गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी। जोस बटलर और संजू सैमसन ने हैदराबाद के गेंदबाजों को लेकर खूब खबरें लीं। संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 66 और बटलर ने 59 गेंदों में 95 रन बनाए। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की। अपना अनमोलप्रीत और अभिषेक शर्मा ने 5.5 ओवर में 51 रन जोड़े, जिसके बाद अनमोल आउट हो गए, जिसके बाद अभिषेक शर्मा और अभिषेक त्रिपाठी ने मोर्चा संभालते हुए 13वें ओवर में टीम के खिलाड़ी को 116 रन तक पहुंचाया. पार ले गया

फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन रन बनाने की रफ्तार कम नहीं हुई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और सामने थे गेंदबाज संदीप शर्मा. 20वें ओवर में अब्दुल समद ने करिश्माई अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाकर हैदराबाद को ऐतिहासिक जीत दिलाई.