देश

सीबीआई ने ख़त्म की लालू से पूछताछ

दिल्ली:
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से CBI की पूछताछ खत्म हो गई है. मंगलवार को CBI ने लालू यादव से दो राउंड पूछताछ की. इससे पहले मंगलवार सुबह टीम ने 2 घंटे तक लालू यादव से सवाल जवाब किए थे. ये पूछताछ लालू से मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की. इन दिनों लालू यादव यहीं रह रहे हैं. इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की थी.

इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा.

सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम पूछताछ के लिए लालू को समन भेजा था. नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से सीबीआई ने आज दिल्ली में पूछताछ की. राबड़ी से सीबीआई की पूछताछ के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया. तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है. आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है. लालू यादव और उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं. भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है.

सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के बाद राबड़ी देवी विधान परिषद के लिए निकलीं. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया, इसपर राबड़ी देवी भड़क गईं. उन्होंने कहा कि CBI आई तो क्या करें? हमारे यहां हमेशा सीबीआई आते रहती है. राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है. तेजस्वी यादव का कहना है कि वे बचपन से सीबीआई को देखते आ रहे हैं.

Share
Tags: cbilaloo

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024