फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी एक बार फिर मुसीबत में घिर गई है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा रही थी। ये फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी पर आधारित है जो मुंबई में एक वेश्याघर चलाती थी। ये किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं। मगर अब इस फिल्म के खिलाफ गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने केस दर्ज करवाया है।

सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ केस फाइल किया है। बता दें कि ये फिल्म द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई नाम की एक किताब से प्रेरित है जिसे हुसैद जैदी ने लिखा था। ये किताब जैन बॉर्जेस नाम के एक पत्रकार की रिसर्च पर लिखी गई थी। इस बारे में सामने आई ‘द प्रिंट’ की एक रिपोर्ट की मानें तो, गंगूबाई के बेटे बाबूजी ने अपनी शिकायत में न सिर्फ भंसाली प्रोडक्शंस, एक्ट्रेस आलिया भट्ट बल्कि इस किताब के लेखक हुसैन जैदी और रिपोर्टर जेन का नाम भी शामिल किया है। उन्होंने कहा है कि गंगूबाई के ऊपर लिखी किताब का दूसरा हिस्सा उन्हें बदनाम करता है। साथ ही ये उनकी निजता के अधिकार, स्वतंत्रा और स्वाभिमान को चोट पहुंचाता है।

इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस केस पर पहली सुनवाई मंगलवार को हुई थी। जबकि ये केस बीते रविवार दायर किया गया था। इस केस की पहली सुनवाई के बाद निर्माताओं को 7 जनवरी तक का वक्त अपना जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया है। इसके साथ ही, बाबूजी ने इस किताब की बिक्री और चलन पर भी रोकने के लिए एक स्टे ऑर्डर की मांग की थी। वो चाहते हैं कि इस किताब के कुछ हिस्सों को हटा दिया जाए और साथ ही फिल्म का निर्माण भी रोक दिया जाए।