भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दो दिन पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज ने शनिवार को अपना दमखम दिखाया. टीम ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं. भारत की पहली पारी (438) के आधार पर मेजबान टीम अभी 209 रन से पीछे है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन संतुलित बल्लेबाजी. पूरे दिन के खेल में टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोए और 143 रन जोड़े. पहले दिन ओपनिंग करने उतरे कप्तान कैग ब्रैथवेट ने 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि किर्क मैकेंजी ने 32 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रनों का योगदान दिया.

कल के स्कोर 87/1 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम को 117 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए किर्क मैकेंजी दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. उनका विकेट भारत के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने लिया. ये उनके लिए बेहद खास पल था. इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट टिके रहे और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। हालांकि, 73वें ओवर में वह अश्विन की ड्रीम बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।

भारत के लिए अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं रवींद्र जड़ेजा, जिन्होंने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 35 रन देकर 1 विकेट लिया। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने 61 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं, मोहम्मद सिराज के खाते में भी 1 विकेट (1/48) आया।