लखनऊ:
भाकपा (माले) ने आजादी के योद्धाओं द्वारा वाराणसी के राजघाट में स्थापित दशकों पुराने अखिल भारतीय सर्व सेवा संघ के परिसर को शनिवार को खाली करा लेने और उस पर बुल्डोजर चलाने की चल रही कार्रवाई को दुःखद बताया है। पार्टी ने इसका विरोध करने वाले पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की निंदा की है और उनकी रिहाई की मांग की है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार भी चाहती है कि सर्व सेवा संघ के वाराणसी परिसर को, जो अन्यथा एक विरासत हो सकता था, ध्वस्त कर दिया जाए। इसे बचाने के लिए लंबे समय से आंदोलन चल रहा था। वहां बच्चों का स्कूल और पुस्तकालय भी चलता था। प्रसाशन ने उसकी भी परवाह नहीं की। यह दिखाता है कि भाजपा के पास आजादी के लड़ाकों के लिए कोई सम्मान नहीं है, क्योंकि उसकी विचारधारा वाले समूह ने खुद स्वतंत्रता संघर्ष में कभी हिस्सा नहीं लिया।