स्पोर्ट्स डेस्क
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर इंग्लैंड में अपने बल्ले का कमाल दिखाया और विश्व रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोर लिए. एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई करते हुए उनके एक ओवर से 35 रन कूट कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया, इसमें बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले थे. लारा ने 2004 में एक ओवर में 28 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो उसके बाद दो बार और दोहराया गया था.

शनिवार 2 जुलाई को मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन बारिश के कारण आधे घंटे पहले रोकना पड़ा, लेकिन उस वक्त तक ये पूरा सेशन भारत के नाम रहा. इसमें न सिर्फ टीम इंडिया ने 412 रन पर अपनी पहली पारी खत्म की, बल्कि इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द ही एक झटका भी दे दिया. इन सबके केंद्र में भारतीय टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पहले तो अपने बल्ले से तहलका मचाया.

दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत रवींद्र जडेजा के शानदार शतक के बाद हुई और फिर आया जसप्रीत बुमराह का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले तूफान. महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम की कमान मिली और बुमराह ने पहली ही पारी में कपिल के ही अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी कर डाली.भारतीय कप्तान ने 84वें ओवर में ब्रॉड की की सिर्फ आखिरी गेंद को छोड़कर हर गेंद में चौका या छक्का लगाया, जिसमें लगातार 3 चौके भी शामिल थे.

उन्होंने इस दौरान कुल 4 चौके और 2 छक्के ठोके. ब्रॉड का ये हाल था कि उन्होंने ओवर में एक नोबॉल और एक वाइड बॉल भी डाली, जिसमें 4 रन अतिरिक्त मिल गए. आखिरी गेंद पर 1 रन आया.